भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस मामले को लेकर हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए आज शाम 4:30 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. कोरोना के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है जिसके बाद अब केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है.
Advertisement
Advertisement
कोरोना का रिकवरी रेट फिलहाल 98.79% है. देश में पिछले 24 घंटे में 1,03,831 कोरोना टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटे में 7,673 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है. कल के मुकाबले आज मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. देश में कल कोरोना के 699 नए मामले सामने आए थे. केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. ये राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हैं. विशेषज्ञ XBB.1.16 को कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण मानते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को लिखा पत्र
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कुछ समय पहले महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को पत्र लिखकर टेस्टिंग, इलाज, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर जोर देने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को लिखे अपने पत्र में कहा है कि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां अधिक संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.
Advertisement