नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान की वजह से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके अलावा यह तूफान भीषण तूफान में तब्दील हो सकता है.
Advertisement
Advertisement
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि बंगाल के दक्षिण पूर्व में एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है. इस चक्रवात का नाम मोचा रखा गया है. आईएमडी के मुताबिक चक्रवाती तूफान मोचा काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में होगा, जहां पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है.
यह चक्रवाती तूफान भीषण तूफान में तब्दील हो सकता है. इसका असर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा. इस दौरान भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. चक्रवाती तूफान मोचा 12 मई के आसपास बांग्लादेश और म्यांमार के तटों की ओर बढ़ने की संभावना है. तूफान का पश्चिम बंगाल पर प्रभाव इस बात पर निर्भर करता है कि तूफान तटीय क्षेत्रों से बांग्लादेश की ओर कितनी दूर तक जाता है. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है.
भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक एच. आर. बिस्वार के मुताबिक बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी में अभी कम दबाव बना है, इसके कल तक तीव्र होने की संभावना है. यह 10 मई को बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी से सटे अंदमान सागर क्षेत्र में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा व 11 मई तक उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा. हमने ओडिशा तट के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है लेकिन हमने मछुआरों को बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी, बंगाल की मध्य खाड़ी और अंदमान सागर क्षेत्र में जाने से मना किया है.
उत्तर प्रदेश में ‘द केरल स्टोरी’ टैक्स फ्री, सीएम योगी पूरी कैबिनेट के साथ देखेंगे फिल्म
Advertisement