दिल्ली और आसपास के शहरों में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है. जिसके बाद अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की गई है. याचिका पर 10 नवंबर को सुनवाई होगी.
Advertisement
Advertisement
राजधानी दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता खराब होने की वजह से कई इलाकों में धुंध छाया हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 472 (गंभीर) श्रेणी में है. इसके अलावा नोएडा में भी 562 के एक्यूआई स्तर यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 563 (गंभीर) श्रेणी में है, एयरपोर्ट (T3) क्षेत्र में AQI 489 (गंभीर) श्रेणी में, गुरुग्राम में AQI 539(गंभीर) श्रेणी में और नोएडा में AQI 562 (गंभीर) श्रेणी में है.
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राथमिक स्कूल कल से बंद रहेंगे. राजधानी की बिगड़ती आबोहवा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.
मध्य प्रदेश के बैतूल में बस और कार के बीच भीषण भिड़ंत, दुर्घटना में 11 लोगों की मौत
Advertisement