दिल्ली में मौजूद एप्पल के सीईओ टिम कुक गुरुवार को राजधानी में देश के दूसरे एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया. एप्पल के CEO टिम कुक ने दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया, उद्घाटन से पहले लोगों की लंबी लाइन देखी गई. ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर है. स्टोर का उद्घटन करने पहुंचे टिम कुक का तालियां बजाकर स्वागत किया गया, इस मौके पर उन्होंने भारतीय अंदाज में दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया.
Advertisement
Advertisement
बुधवार को उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, इसके अलावा कुक ने दिल्ली के लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट और नेशनल क्राफ्ट म्यूजियम का दौरा किया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों जगहों की तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “दिल्ली का लोधी कला जिला एक अद्भुत जगह है. भारतीय जीवन को इतने शक्तिशाली और सुंदर तरीके से कैप्चर करने के लिए St+art इंडिया फाउंडेशन और कई अद्भुत कलाकारों को बधाई.” साथ ही उन्होंने आईपैड पर इस कलाकृति को डिजाइन करने के लिए कलाकारों को धन्यवाद दिया.
18 अप्रैल को कुक ने बीकेसी मुंबई में देश के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया था. उसके बाद वह दिल्ली पहुंचे थे और पीएम मोदी सहित कई नेताओं से उन्होंने मुलाकात की थी. आज सुबह सबसे पहले टिम कुक शोरूम पर पहुंचे और अपने कर्मचारियों से मुलाकात की. साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में यह स्टोर खुला है. वहां जमा लोगों की भीड़ टिम कुक के साथ सेल्फी ले रही थी और टिम कुक भी स्टोर में आए ग्रहकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे थे.
अमेरिका जाने का प्लान करने वालों के लिए खुशखबरी, इस साल 10 लाख आवेदकों को मिल सकता है वीजा
Advertisement