न्यूयॉर्क की एक अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यौन उत्पीड़न का दोषी करार दिया है. एक मैगजीन की पूर्व स्तंभकार ई जीन कैरोल ने 1990 में उन पर यौन उत्पीड़न करने और उन्हें झूठा कहकर बदनाम करने का आरोप लगाया था. जानकारों का कहना है कि अगले साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की ट्रंप की योजना को इस फैसले से बड़ा झटका लग सकता है.
Advertisement
Advertisement
कोर्ट ने कैरल को मुआवजे के तौर पर 50 लाख डॉलर देने का फैसला सुनाया है. कैरल का आरोप था कि 1996 में मैनहट्टन के एक डिपार्टमेंटल स्टोर के ड्रेसिंग रूम में ट्रंप ने उनका रेप किया था. कैरल ने पहली बार 2019 में एक किताब में इस घटना का जिक्र किया था. अदालत ने कैरल के साथ बलात्कार के आरोप को खारिज कर दिया है. लेकिन पीड़िता की ओर से लगाए गए अन्य शिकायतों को बरकरार रखा गया है.
ट्रंप ने जारी किया बयान
अदालत ने कैरोल को 5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है. ट्रम्प मानहानि के लिए 3 मिलियन डॉलर और कदाचार के लिए 2 मिलियन डॉलर का भुगतान करेंगे, जो उन्होंने 90 के दशक में किया था. कोर्ट के इस फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘मुझे बिल्कुल भी नहीं मालूम कि यह महिला कौन है. यह फैसला अपमान के समान है.
वहीं पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा ट्रंप के खिलाफ एक ‘अभियान’ है, जो राजनीति से प्रेरित फर्जी मामला है. ट्रंप की टीम ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ आगे अपील करेंगे.
कर्नाटक में 3 बजे तक 53.03 फीसदी मतदान, पूर्व PM एचडी देवगौड़ा ने डाला वोट
Advertisement