दिल्ली: होली से पहले लोगों को एक बार फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बुधवार (1 मार्च 2023) को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद अब 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,103 रुपये हो गई है. अहमदाबाद में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1060 रुपये है, जो बढ़कर 1110 रुपये हो गई है. जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की वृद्धि की है.
Advertisement
Advertisement
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये हो गई है. सूत्रों के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये हो जाएगी. नई दरें आज से लागू होंगी. एलपीजी सिलेंडर की कीमत राज्यों के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है.
जुलाई 2022 में कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी
इससे पहले तेल कंपनियों ने छह जुलाई 2022 को कीमतों में बढ़ोतरी की थी. उस समय भी कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी और यह बढ़कर 1053 रुपए हो गई थी. इससे पहले साल 2022 में 14.2 किलो का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर करीब 154 रुपये महंगा हुआ था. वहीं, 19 किलो वाला सिलेंडर 357 रुपये सस्ता हुआ था. इस बीच 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 18 बार बदलाव किया गया.
दिल्ली में 1769 रुपये की जगह अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2119.5 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में इसकी कीमत 1870 रुपए थी, जो अब 2221.5 रुपए हो गई है. मुंबई में इसकी कीमत 1721 रुपये से बढ़कर 2071.50 रुपये हो गई है. चेन्नई में 1917 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1053 रुपये की जगह 1103 रुपये में मिलेगा. मुंबई में यह सिलेंडर 1052.50 रुपये की जगह 1102.5 रुपये में मिलेगा, जबकि कोलकाता में यह 1079 रुपये की जगह अब 1129 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर आज से 1068.50 रुपये की जगह 1118.5 रुपये में मिलेगा.
दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल ने किया स्वीकार
Advertisement