चीन समेत कई देशों में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर पूरी दुनिया को सतर्क होने पर मजबूर कर दिया है. जहां एक तरफ कई देश कोरोना के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए हर दिन नए-नए नियम लागू कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इंडोनेशिया ने शुक्रवार को कोविड संबंधी सभी प्रतिबंध हटा लिया है. इतना ही नहीं विदेश से आने वाले लोगों के लिए भी नियमों में ढील दी गई है.
Advertisement
Advertisement
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि देश में ज्यादातर लोगों में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज हैं. राष्ट्रपति ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “एक स्थान से दूसरे स्थान पर एकत्र होने और आवाजाही पर अब कोई प्रतिबंध नहीं होगा.”
घोषणा से पहले वैक्सीन की खुराक लेने वालों के लिए आवाजाही पर से प्रतिबंध हटा लिया गया था, लेकिन मास्क पहनना और कोविड ट्रैकर ऐप का इस्तेमाल अनिवार्य था. लेकिन अब कोविड-19 के कारण शुरू की गई सार्वजनिक गतिविधियों पर लगी सभी पाबंदियों को हटाने की घोषणा की गई है.
ऋषभ पंत के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी उत्तराखंड सरकार, CM धामी ने किया ऐलान
Advertisement