श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी सामने आ रही है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ बडगाम एसएसपी कार्यालय के पास हुई. यहां सुरक्षाबलों को दो आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया.
Advertisement
Advertisement
सुरक्षाबलों ने पहले दोनों आतंकियों को घेरा और उसके बाद ऑपरेशन शुरू किया. दोनों आतंकियों को मार गिराया गया है. इससे पहले रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच झड़प हुई थी. खबर के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया था लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए थे.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक बडगाम ज़िले में एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश कर रही सेना और पुलिस की संयुक्त क्षेत्र नियंत्रण टीम पर गोलीबारी के बाद जवाबी गोलीबारी में 2 आतंकवादी मारे गए. दोनों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है. दोनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे. ये दोनों आतंकवादी पहले हाल ही में हुई एक मुठभेड़ से बच गए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, बडगाम जिले के रेडबग मागम इलाके में इससे पहले आतंकियों की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. यहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों को कई बार सरेंडर करने का मौका दिया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और फायरिंग जारी रखी. इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई और कुछ देर बाद आतंकियों ने फायरिंग बंद कर दी, इसी बीच पता चला कि आतंकी मौके से फरार हो गए.
राहुल गांधी के बयान पर भगवंत मान का पलटवार, कहा- मुझे जनता ने CM बनाया और चन्नी को आपने…
Advertisement