जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलीकॉप्टर में कमांडिंग ऑफिसर और एक पायलट समेत तीन अधिकारी सवार थे. हेलीकॉप्टर कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसमें सवार अधिकारियों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं. दो अधिकारियों को मामूली चोटें आईं लेकिन सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
भारतीय सेना द्वारा प्रदान की गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ जिले में सेना का एक ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर चिनाब नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में दो पायलट और एक कमांडिंग ऑफिसर थे. राहत की बात यह है कि हादसे में कमांडिंग ऑफिसर पूरी तरह से सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
भारतीय सेना का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसके बारे में आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि कहा जा रहा है कि इसके पीछे एक कारण मौसम भी हो सकता है. जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसा मौसम की वजह से हुआ होगा. लेकिन सेना की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
मणिपुर हिंसा: मैरी कॉम ने की मोदी सरकार से अपील- कहा- मेरा राज्य जल रहा है…
Advertisement