एनआईए ने आज सुबह कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और एक व्यक्ति को टेरर फंडिंग मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर, अवंतीपोरा, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग में लगभग 12 स्थानों पर छापेमारी की गई है. उन्होंने बताया कि एनआईए ने श्रीनगर के सोजेठ इलाके से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान इशाक अहमद भट्ट के रूप में हुई है.
Advertisement
Advertisement
संदिग्ध के पिता मोहम्मद रमजान भट्ट ने कहा कि एनआईए की टीम सुबह साढ़े पांच से छह बजे के बीच यहां पहुंची. अधिकारियों ने मेरे बेटे के बारे में पूछा और उसे साथ ले गए. उसका मोबाइल भी ले लिया है. उन्होंने कहा कि वह मजदूरी का काम करता है. हमारा किसी आतंकवादी समूह या पथराव की घटनाओं से कोई संबंध नहीं है. इशाक के भाई बिलाल भट्ट ने कहा कि इशाक पढ़ा-लिखा नहीं है और खिड़की फिटर का काम करता है.
एनआईए पिछले साल दर्ज टेरर फंडिंग मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी कर रही है. लगभग एक महीने पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने JKCCS के समन्वयक खुर्रम परवेज को इस मामले में गिरफ्तार किया था.
इससे पहले एनआईए ने इसी मामले में इरफान मेहराज को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था. एनआईए के अनुसार, अक्टूबर 2020 में दर्ज टेरर फंडिंग मामले में व्यापक जांच के बाद श्रीनगर के इरफान मेहराज को गिरफ्तार किया गया था.
कोरोना के नए केस पर लगा लगाम, बीते 24 घंटों में 3 हजार केस के साथ 17 लोगों की मौत
Advertisement