दुनिया में अभी भी कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. चीन में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में भारत की चिंताएं भी बढ़ सकती हैं. केरल में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से केरल सरकार ने फिर से राज्य में हर जगह मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
सरकार ने इस संबंध में गाइडलाइंस जारी की है. जिसके तहत सभी लोगों को सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और सामाजिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
सरकारी अधिसूचना के अनुसार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के ये दिशा-निर्देश राज्य में अगले 30 दिनों तक लागू रहेंगे. सरकार ने सभी दुकानों, सिनेमाघर और विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. कल देश में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए थे. देश में कोरोना के 2119 सक्रिय मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राहत की बात यह है कि देश में कोरोना से रिकवरी रेट 98 फीसदी से ज्यादा है.
केंद्र में हमारी सरकार, LG भी हमारा होगा: विधानसभा में केजरीवाल ने की भविष्यवाणी