गांधीनगर: दिवाली के त्योहार से पहले ही राज्य में राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के दुकानदारों की हड़ताल से गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सरकार की ओर से हर हाल में हड़ताल खत्म कराने की कोशिश की जा रही है. गांधीनगर में राशन कार्ड अनाज दुकानदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सरकार के प्रतिनिधियों की बैठक होने वाली है.
Advertisement
Advertisement
राशन कार्ड अनाज दुकानदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक बार फिर सरकार की अहम बैठक आज गांधीनगर में होने वाली है. जिसमें आपूर्ति विभाग के अधिकारी हिस्सा लेंगे और उनकी मांग पर दोबारा चर्चा की जाएगी. इससे पहले कल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद एसोसिएशन से चर्चा की थी, लेकिन कोई उचित समाधान नहीं निकल सका था.
इस संबंध में सरकार 300 कार्ड की सीमा हटाने पर समझौता करने पर विचार कर सकती है. इसके अलावा अगर समझौतावादी रवैया नहीं अपनाया गया तो सरकार दूसरे विकल्प पर विचार करेगी. इस मामले को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बीच भी बैठक होने की संभावना जताई जा रही है.
अगर आज की बैठक में भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला तो हड़ताल जारी रहेगी. गुजरात के 17 हजार में से 9 हजार दुकानदारों को 20 हजार से कम कमीशन मिलता है. सितंबर माह में मात्र 2800 दुकानदारों को ही कमीशन मिला था. सरकार और दुकानदारों की लड़ाई में जनता की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि अगर हड़ताल जारी रहा तो लोगों को सस्ता अनाज नहीं मिलेगा और उनकी दिवाली खराब हो जाएगी.
हिम्मतनगर: बस चलाते वक्त हार्ट अटैक का शिकार हुआ ड्राइवर, सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान
Advertisement