मध्य प्रदेश में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के जमला गांव के समीप हुआ जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में चार बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई है.
Advertisement
Advertisement
इस सड़क हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. तमाम घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल खरगोन रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मनीष खत्री, खरगांव के एसडीएम ओमनारायण सिंह बडकुल जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की.
दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है. एएसपी मनीष खत्री ने मीडिया को बताया कि मेनगांव थाना क्षेत्र के जामला के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा कैसे हुआ इसके अन्य कारणों की पुलिस जांच करेगी.
सड़क हादसे के बाद सभी मृतकों के शवों को जिला अस्पताल लाया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. जबकि मित्या मोहन और सुनील रमेश दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उपराष्ट्रपति ने जजों की नियुक्ति के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट पर साधा निशाना
Advertisement