मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो वंदे भारत ट्रेन (मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिर्डी) का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित करने के बाद उन्होने कहा,”आज पहली बार एक साथ 2 वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत हुई है. यह राज्य में पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देगी.”
Advertisement
Advertisement
इस मौके पर पीएम मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक होते हुए भारत की शानदार तस्वीर है. यह भारत की स्पीड और स्केल का प्रतिबिंब है. आप देख रहे हैं कि देश में कितनी तेज़ी से वंदे भारत लॉन्च हो रही हैं. अब तक 10 ऐसी ट्रेनें लॉन्च हो चुकी हैं. आज देश के 17 राज्यों के 108 ज़िले वंदे भारत से जुड़ चुके हैं.
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपए सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से लिए रखे हैं. यह 9 साल की तुलना में 5 गुना अधिक है जिसमें रेलवे का हिस्सा 2.5 लाख करोड़ है. मुझे विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार के डबल प्रयासों से महाराष्ट्र में कनेक्टिविटी और तेज़ी से आधुनिक बनेगी. मुझे विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार के दोहरे प्रयासों से महाराष्ट्र में कनेक्टिविटी और आधुनिकीकरण को गति मिलेगी.
पांच साल बाद हार्दिक पटेल को राहत, जामनगर विवादित भाषण मामले में बरी
Advertisement