पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बुधवार को आदिवासी लोगों के विरोध के बीच हिंसा भड़क उठी थी, जिसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद हैं और कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मणिपुर के हालात को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक का अपना दौरा रद्द कर दिया है. इस बीच जानकारी आ रही है कि रेलवे ने मणिपुर जाने वाली तमाम ट्रेन को रद्द कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सरकार ने सेना और असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया है. वहीं रेलवे ने मणिपुर जाने वाली 4 ट्रेनों को 5 और 6 मई के लिए कैंसिल कर दिया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. सरकार ने आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के बीच भड़के हिंसा के बीच उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है.
‘हिंसा प्रभावित परिवारों ने असम में ली शरण’
इसके साथ ही मणिपुर हिंसा को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का भी बयान सामने आया है. हिमंत ने कहा, ”मणिपुर में हाल की घटनाओं से प्रभावित कई परिवारों ने असम में शरण ली है. मैंने कछार जिला प्रशासन से इन परिवारों की देखभाल करने का अनुरोध किया है. सरमा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के साथ लगातार संपर्क में हूं और असम सरकार ने संकट की इस घड़ी में पूरा सहयोग देने का वादा किया है.
इंटरनेट सेवा बंद कर्फ्यू लागू
मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति की कैटेगरी में शामिल करने की मांग को लेकर भड़की हिंसा बढ़ती जा रही है. प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए इंफाल, चुराचांदपुर और कांगपोकपी सहित आठ जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया. इतना ही नहीं राज्य सरकार ने अगले पांच दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी है. जिला प्रशासन ने आदेश दिया कि चुराचांदपुर जिले के राजस्व अधिकार क्षेत्र विशेषकर कंगवाल, तुइबोंग और चौराचांदपुर अनुमंडल में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.
झारखंड के रिम्स अस्पताल में 28 लोगों की मौत से हाईकोर्ट खफा, सख्त आदेश जारी करने की दी चेतावनी
Advertisement