मणिपुर में बिगड़ते हालात को देखते हुए गृह मंत्रालय लगातार राज्य के हालात पर नजर रखे हुए है. गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से लगातार मणिपुर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य में 1500 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है, इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर के मुख्यमंत्री से बातचीत कर रहे हैं. राज्य के सीएम बीरेन सिंह भी पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. गृह मंत्री को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आज कर्नाटक जाना था, लेकिन उन्होंने यात्रा रद्द कर दी है.
Advertisement
Advertisement
भारतीय सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, अब तक 9,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है. चुराचांदपुर समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च जारी है. सीआरपीएफ और असम राइफल्स के जवान भी मोर्चे पर तैनात हैं. दंगों पर काबू पा लिया गया है. कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया है. एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि स्थिति में सुधार होने तक कोई भी ट्रेन मणिपुर में प्रवेश नहीं करेगी. मणिपुर सरकार की ट्रेनों की आवाजाही रोकने की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है.
प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर गुरुवार को हमला कर दिया. वह मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मुलाकात करके राज्य सचिवालय लौट रहे थे. सरकार ने आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के बीच भड़के हिंसा के बीच उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है.
Advertisement