मध्य प्रदेश के दतिया में मवेशी घुसने के विवाद को लेकर आज सुबह पाल और दांगी समुदाय के बीच झड़प गोलीबारी में बदल गई. इस फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई. जिसमें दांगी समुदाय के तीन और पाल समुदाय के दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक ही परिवार के पिता, पुत्र और भाई शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement
फायरिंग में तीन लोगों की मौके पर ही मौत
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आज सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेंडा गांव में खेत में मवेशी घुसने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग बंदूक और अन्य हथियार लेकर आमने-सामने आ गये. कुछ ही मिनटों में गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर
गोलीबारी की घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है, साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इसके अलावा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया है. घायलों में दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है.
मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले खेत में मवेशी घुसने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था. फिर दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया गया था, लेकिन विवाद कम नहीं हुआ था. आज फिर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और फिर विवाद गोलीकांड में बदल गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
गुजरात विधानसभा में कांग्रेस आक्रामक, महिलाओं के खिलाफ हिंसा-रेप की बढ़ती घटनाओं पर सरकार को घेरा
Advertisement