उत्तर-पश्चिम अफगानिस्तान में भारी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि भूकंप अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में आया. वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक अफगानिस्तान में आज सुबह 06:11 बजे 6.3 तीव्रता का झटका महसूस किया गया.
Advertisement
Advertisement
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी अंदर था. हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि हाल ही में अफगानिस्तान में एक के बाद एक आए भीषण भूकंप के 6 झटकों से 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
एक के बाद एक आए 6 झटके
इससे पहले सोमवार देर रात को 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद 5.5, 4.7, 6.3, 5.9 और 4.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. आधे घंटे के भीतर छह भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे. एक स्थानीय ने कहा कि ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
करीब 6 गांव पूरी तरह तबाह हो गए
अफगानिस्तान के सूचना और संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वहीद शायान ने कहा कि हेरात डिवीजन में भूकंप की जानकारी सबसे पहले सामने आने के बाद तुरंत पता चला कि उस क्षेत्र के लगभग 6 गांव पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. अभी भी सैकड़ों लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. इसके साथ ही प्रवक्ता ने लोगों से मदद में शामिल होने का भी अनुरोध किया है.
महिला सशक्तिकरण को लेकर शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, बेटियों को देंगे 1 लाख रुपये
Advertisement