जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चल रहे एनकाउंटर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी उजैर खान को मार गिराया है. कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि अनंतनाग में आतंकी उजैर को मार गिराया गया है. एक अन्य शव भी बरामद किया गया है वह भी किसी आतंकी का हो सकता है. सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा क्योंकि यहां से हथियार मिले हैं.
Advertisement
Advertisement
सुरक्षा बलों को लगातार सातवे दिन की कार्रवाई के बाद यह कामयाबी मिली है. कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मारा गया है और उसका शव मिल गया है, एक और आतंकी का शव दिख रहा है लेकिन उसका शव बरामद नहीं हुआ है. खोज अभियान जारी है, हमारे पास 2-3 आतंकी होने की आशंका है. हमें तीसरे आतंकी के शव मिलने की भी संभावना है. इस कामयाबी के बाद भी हमारा खोज अभियान जारी रहेगा.
कुछ इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा
एडीजीपी विजय कुमार ने अनंतनाग ऑपरेशन के बारे में मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि तलाशी अभियान जारी रहेगा क्योंकि अभी भी कई इलाके बाकी हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इन इलाकों में न जाएं. एक हफ्ते से चल रही मुठभेड़ अब खत्म हो गई है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग कोकर्णम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस वहां पहुंची थी.
आतंकवादी अड्डों को निष्क्रिय करने के लिए रणनीतिक रूप से तैनात सशस्त्र ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है. ऑपरेशन अनंतनाग कश्मीर में सबसे लंबे समय तक चलने वाले सैन्य अभियानों में से एक बन गया है, चुनौतीपूर्ण गडोल हिल क्षेत्र में आतंकवादी ठिकानों को खत्म करने के लिए सुरक्षा बल अपने मिशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि सुरक्षाबल आतंकियों से आरपार की लड़ाई के इरादे से रॉकेट और आधुनिक हथियार से हमला कर रहे हैं. अब जानकारी सामने आ रही है कि तीन आतंकियों को मार गिराने के बाद कार्रवाई खत्म हो गई है.
लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश, पीएम मोदी बोले- ईश्वर ने शायद ऐसे कई कामों के लिए मुझे चुना है
Advertisement