राजस्थान के कोटा से एक बार फिर आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक तनवीर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के रहने वाले था. 21 साल का मोहम्मद तनवीर 12वीं कक्षा पास करने के बाद NEET की तैयारी कर रहा था. उसके पिता कोटा में ही एक कोचिंग सेंटर में टीचर थे. आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
21 साल का मोहम्मद तनवीर 12वीं कक्षा पास करने के बाद NEET की तैयारी कर रहा था. वह पिछले एक साल से कोटा में रह रहा था. वह अपने पिता और बहनों के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि आत्महत्या के वक्त उसकी बहन घर में मौजूद थी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
हर साल दो लाख से ज्यादा छात्र जेईई और एनआईटी की परीक्षा की तैयारी के लिए आते हैं कोटा
इससे पहले 27 अगस्त को भी दो 2 छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी. इस साल कोटा में आत्महत्या करने वाले छात्रों की संख्या अब बढ़कर 27 हो गई है. पिछले साल इसकी संख्या 15 थी. अगस्त महीने में ही कोटा के 7 छात्र आत्महत्या कर चुके थे. कोटा में छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने हॉस्टल में कई बदलाव भी किए हैं.
अब तक 27 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं
हर साल दो लाख से ज्यादा छात्र जेईई और एनआईटी जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा आते हैं. बच्चों को कोई बड़ा कदम उठाने से रोकने के लिए हॉस्टल की सभी लॉबी और बालकनियों में बड़े जाल लगाए गए हैं. राज्य सरकार, जिला प्रशासन और कोचिंग संस्थानों की तमाम कोशिशों के बावजूद आत्महत्या का सिलसिला जारी है. जिस तरीके से छात्र मौत के गले लगा रहे हैं उसे देखकर कहा जा रहा है कि राजस्थान का कोट सुसाइड ‘हब’ बन गया है.
सीएम केजरीवाल ने घर के रेनोवेशन पर खर्च किया 45 करोड़, CBI ने शुरू की मामले की जांच
Advertisement