आज पूर्वोत्तर राज्य असम को भी अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है. आज पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी ने बीच चलेगी.
Advertisement
Advertisement
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी से जुड़े तीन काम हो रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत मिल रही है. दूसरा ये पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली तीसरी वंदे भारत है और असम और मेघालय के लगभग 425 किमी ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीते 9 साल, भारत के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों के रहे हैं, नए भारत के निर्माण के रहे हैं. कल ही देश को आज़ाद भारत की भव्य-दिव्य आधुनिक संसद मिली है. ये भारत के हज़ारों वर्ष पुराने लोकतांत्रिक इतिहास को हमारे समृद्ध लोकतांत्रिक भविष्य से जोड़ने वाली संसद है.
इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है कि आज पीएम गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे-भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. आज से 10 साल पहले तक नॉर्थ ईस्ट के बारे में केवल लूक ईस्ट की पॉलिसी होती थी. लेकिन पीएम मोदी ने आकर उसको बदला और एक्ट ईस्ट की पॉलिसी लेकर आए हैं.
एर्दोगन ने फिर जीता राष्ट्रपति चुनाव, 11वीं बार होगी ताजपोशी, जानिए जीत के बाद क्या कहा?
Advertisement