दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस कट्टरपंथ और भर्ती के मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना में 30 स्थानों पर छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोयंबटूर में 21, चेन्नई में 3, हैदराबाद में 5 और तेनकासी में 1 जगह पर छापेमारी की जा रही है. आतंकी संगठन आईएसआईएस को भारत में पैर जमाने से रोकने के लिए एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है.
Advertisement
Advertisement
आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई
तमिलनाडु और तेलंगाना में फैले आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई जारी है. एनआईए ने हाल ही में तमिलनाडु और तेलंगाना में आतंकी साजिश में आईएसआईएस की भूमिका की जांच के लिए मामला दर्ज किया था. यह मामला दर्ज करने के बाद एनआईए ने दोनों राज्यों में 30 जगहों पर छापेमारी करने का फैसला किया है. छापेमारी का उद्देश्य आईएसआईएस से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करना है, जिन्हें देश में आतंक फैलाने का काम सौंपा गया है.
एनआईए ने 6 राज्यों में 9 जगहों पर छापेमारी की
एनआईए ने इससे पहले झारखंड मॉड्यूल के सिलसिले में कई राज्यों में छापेमारी की थी. इस दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया गया था. एनआईए अधिकारियों ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र फैज़ान अंसारी को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था, उसकी गिरफ्तारी के बाद ही छापेमारी की गयी थी. यूनिवर्सिटी के पास रहने के दौरान फैजान कुछ चरमपंथियों के संपर्क में आया था. इसके अलावा 6 राज्यों में 9 जगहों पर छापेमारी के दौरान राहुल सेन उर्फ उमर बहादुरना नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया था.
आईएसआईएस से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए गए
एनआईए अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल आदि इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए थे. इसके अलावा आपत्तिजनक सामग्री, एक चाकू और आईएसआईएस से जुड़े कई दस्तावेज भी जब्त किए गए थे.
केरल में निपाह वायरस का खौफ, कोझिकोड में सभी स्कूल-कॉलेज एक हफ्ते के लिए बंद
Advertisement