बिहार के अररिया में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में मृतक के पिता की शिकायत पर 8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. जिनमें से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिन 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से दो पर पत्रकार की हत्या का आरोप है.
Advertisement
Advertisement
पत्रकार विमल यादव हत्याकांड में रानीगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अररिया के एसडीपीओ रामपुकस सिंह ने बताया कि इन चार आरोपियों में से दो पत्रकार विमल की हत्या में शामिल थे.
इस मामले में अररिया पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है जिसमें गिरफ्तार आरोपियों के नाम का भी जिक्र किया गया है. अररिया में पत्रकार की हत्या के मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है. 4 आरोपियों विपिन यादव, भावेश यादव, आशीष यादव और उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. 2 आरोपी रूपेश यादव और क्रांति यादव अररिया जेल में हैं और पुलिस उन्हें रिमांड पर ले रही है. 2 आरोपी अभी भी फरार हैं.
अररिया के रानीगंज इलाके में बदमाशों द्वारा पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने के मामले को लेकर SP अरुण कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 8 आरोपियों में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो आरोपी एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. आरोपियों का आपराधिक इतिहास है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं.
इस घटना को लेकर मृतक के पिता ने कहा कि विमल ने पुलिस को बताया था कि उसकी जान को खतरा है, उसने 3-4 दिन पहले ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.
यह घटना कैसे घटी?
बिहार के अररिया के हाम प्रेमनगर में 35 साल के पत्रकार विमल कुमार यादव अपने घर पर थे, तभी सुबह 5:30 बजे कुछ लोग घर पर आए और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए. इससे पहले 2019 में विमल के भाई की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी. जिसमें विमल मुख्य गवाह था. विमल के भाई की हत्या का मामला अभी भी अदालत में चल रहा है, अब विमल की भी हत्या कर दी गई है.
इतिहास की जानकारी होने के बावजूद ऐसी टिप्पणी क्यों? फारूक अब्दुल्ला ने गुलाम नबी आजाद पर साधा निशाना
Advertisement