कोच्चि एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब जानकारी मिली कि कोच्चि से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम रखा गया है. इसकी जानकारी मिलते ही विमान को आनन-फानन में कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया. इसके बाद अधिकारियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया, इसके बाद विमान को जांच के लिए दूसरी जगह ले जाया गया.
Advertisement
Advertisement
कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने कहा कि विमान में कुल 139 यात्री सवार थे. आपको बता दें कि फ्लाइट 6E- 6482 सुबह 10.30 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली थी.
सीआईएएल के मुताबिक, जब फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी तो एयरपोर्ट कंट्रोल रूम को एक कॉल आई. इसमें बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी. जानकारी मिलने के बाद फौरन यात्रियों को उतार दिया गया और फिर विमान को एकांत स्थान पर ले जाया गया, उसके बाद विमान को सिक्योरिटी होल्ड एरिया में भेज दिया गया.
धमकी के बाद आनन-फानन में बम की जांच के लिए एयरपोर्ट निदेशक के नेतृत्व में एक टीम को बुलाया गया. बम स्क्वायड टीम और पुलिस ने विमान की जांच की. हालांकि, बम की धमकी अफवाह निकली, क्योंकि जांच के बाद विमान से कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं की गई. अधिकारियों ने कहा कि विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया और दोपहर 2.24 बजे फ्लाइट बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई है. उधर, पुलिस मामला दर्ज कर फर्जी कॉल करने वाले की तलाश कर रही है.
फ्लाइट में दो साल की बच्ची की अचानक रुक गई सांस, यात्रा कर रहे पांच डॉक्टरों ने जान बचाई
Advertisement