जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. बीएसएफ के जवानों ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सतर्क बीएसएफ जवानों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है. मारे गए घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने एलओसी पर इसी तरीके से घुसपैठ की कोशिश को नाम कर दिया था.
Advertisement
Advertisement
जवानों ने घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की
अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी मूल की दवाओं सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है. खुफिया एजेंसियों और पुलिस के इनपुट से पता चला था कि कुछ घुसपैठिये एलओसी के पार से बालाकोट सेक्टर में घुसने की फिराक में हैं. इनपुट के आधार पर मॉनिटरिंग ग्रिड को अलर्ट पर रखा गया था. जैसे ही घुसपैठिए सीमा के करीब पहुंचे, जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं रुके तो उन पर गोलीबारी की गई. इस गोलीबारी में दोनों घुसपैठिये मारे गये.
भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये
मारे गए घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. सेना के जवानों ने एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन, 30 राउंड, दो ग्रेनेड और पाकिस्तानी मूल की दवाएं जब्त कीं हैं.
कल दो आतंकियों को मार गिराया गया था
कल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के परिगाम गांव में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था, जबकि तीसरे आतंकी की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में 1 से 2 आतंकी छिपे हैं. इसके बाद सेना ने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया लेकिन इसी बीच आतंकियों ने भागने के लिए सुरक्षा बलों पर हथगोले से हमला कर दिया है. हालांकि, सफल नहीं होने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी है. जवाबी कार्रवाई में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया था.
बिहार: महावीरी जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प, 4 पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल
Advertisement