मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाबालिग लड़की से रेप करने वाले आरोपी के अवैध रूप से बने घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. नगर निगम की टीम यहां बुलडोजर लेकर पहुंची और आरोपी के अवैध रूप से बने मकान को देखते ही देखते ध्वस्त कर दिया. हाल ही में उज्जैन पहुंची सतना जिले की 12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था. खून से लथपथ और बलात्कार की शिकार लड़की मदद के लिए घंटों तक उज्जैन की सड़कों पर अर्धनग्न घूमती रही थी. पुलिस ने इस मामले में 72 घंटे की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी का नाम भरत सोनी है और वह ऑटो रिक्शा चलाता है.
Advertisement
Advertisement
आरोपी का परिवार 20 साल से रह रहा था
सतना जिले में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आरोपी भरत सोनी के अवैध रुप से बने मकान पर कार्रवाई के लिए नगर निगम का अमला पुलिस प्रशासन के साथ उज्जैन पहुंची थी, इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल, राजस्व विभाग की टीम और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे. हालांकि, आरोपी के परिवार वालों ने पहले ही अपना सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया था. इस जगह पर आरोपी के परिवार का 20 साल से कब्जा था और आरोपी का एक भाई पूर्व में हिस्ट्रीशीटर था जिसकी मौत हो चुकी है.
दुष्कर्म मामले में आरोपी भरत सोनी का घर उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में है. 20 साल से वह यहां अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए था. इन लोगों ने घर के अंदर एक मंदिर भी बनवाया था. जिस वक्त ये कार्रवाई की गई, उस वक्त आरोपी के माता-पिता मौजूद थे. आरोपी का दूसरा भाई पास में ही चाय की दुकान चलाता है.
भारी प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में कार्यवाही संपन्न हुई
जिस समय प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई कर रहा था, आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि, इस ऑपरेशन में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासनिक तंत्र ने हर संभव तैयारी करके पहुंची थी. भारी प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में कार्यवाही संपन्न हुई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा कहा जाता है. शिवराज सिंह चौहान कई बार अपराधियों को चेतावनी दे चुके हैं कि बेटियों पर अत्याचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. इससे पहले भी राज्य के अलग-अलग जिलों में अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की जा चुकी है.
रायगढ़ में जमकर बरसे खड़गे, कहा- हमारी देन है कि मोदी-शाह जैसे लोग पीएम और गृहमंत्री बन गए हैं
Advertisement