दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने न्यूज पोर्टल न्यूज़क्लिक के ख़िलाफ़ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज़ किया है. इसके अलावा न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के घर और दफ्तर पर छापेमारी की गई है.
Advertisement
Advertisement
बताया जा रहा है कि सीबीआई की एक टीम न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के घर और दफ्तर पर जांच करने पहुंची है. बता दें, पुरकायस्थ को हाल ही में दिल्ली पुलिस ने UAPA और IPC की अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामले में हिरासत में लिया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूज़क्लिक वेबसाइट के पत्रकारों के घर पर भी छापेमारी की थी. स्पेशल सेल ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में एक साथ छापेमारी कर संस्था से जुड़े कई लोगों को हिरासत में भी लिया था.
एक अधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम का उल्लंघन कर विदेशों से धन जुटाने का आरोप है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर में आरोप लगाया था कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय सदस्य नेविल रॉय सिंघम ने फर्जी तरीके से विदेशी फंड का निवेश किया था. हालांकि, न्यूज पोर्टल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.
न्यूज़क्लिक का मामला क्या है?
जानकारी के लिए बता दें कि न्यूज़क्लिक एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है. जिस पर विदेशी फंडिंग लेने का आरोप लगा है. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि पोर्टल ने चीन के साथ मिलकर देश में माहौल खराब करने की कोशिश की है. इससे पहले दिल्ली की स्पेशल सेल और ईडी ने छापेमारी की थी. ईडी ने बताया कि न्यूज़क्लिक को विदेशों से करीब 38 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली थी. इतना ही नहीं, एक अमेरिकी मीडिया हाउस की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि न्यूजक्लिक को विदेशों से 38 करोड़ की फंडिंग मिली है, ये पैसे कई पत्रकारों के बीच बांटे गए हैं.
राजस्थान चुनाव की तारीख बदलने की मांग, बीजेपी नेता ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, बताए दो कारण
Advertisement