छत्तीसगढ़ के बेलतरा हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. अंबिकापुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी एक बस, जो यहां पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होने जा रही थी, वह एक ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें दो की मौत हो गई और छह घायल हो गए. मिल रही जानकारी के मुताबिक बस में कुल 40 बीजेपी कार्यकर्ता सवार थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
भाजपा कार्यकर्ता पीएम की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से रायपुर जा रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि बस का ज्यादातर हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बस से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पीएम आज रैली को करेंगे संबोधित
आज प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. रैली से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘कल रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी की रैली में जनता-जनार्दन के साथ संवाद को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. छत्तीसगढ़ की जनता का भाजपा के साथ हमेशा बहुत मजबूत रिश्ता रहा है. मुझे यकीन है कि वे हमेशा अपना आशीर्वाद देंगे.’
सीएम बघेल ने मुआवजा देने का किया ऐलान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा “माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने आ रही बस की दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं. प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. हम सब उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा “माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. 2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे. 3 लोगों के गंभीर घायल एवं 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.”
शरद पवार के पोते ने किया बड़ा दावा, इस साल के अंत में ही होंगे लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
Advertisement