ओडिशा के बालासोर में शनिवार को हुए ट्रेन हादसे ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है. जहां हादसा हुआ था वहां अब भी मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है. इस बीच एक महिला ने ऐसा कुछ किया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल महिला राज्य सरकार की ओर से मुआवजा पाने के लिए पति की मौत की झूठी कहानी रच डाली, लेकिन अब इसका खुलासा होने के बाद उसकी परेशानी बढ़ गई है.
Advertisement
Advertisement
कटक जिले के मणिबांधा की रहने वाली गीतांजलि दत्ता ने दावा किया कि उनके पति की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई है. एक शव की पहचान उसने अपने पति के रूप में की थी. हालांकि दस्तावेजों की जांच के बाद पता चला कि महिला का पति जिंदा है. इस घटना के बाद पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. लेकिन, इस महिला की परेशानी तब और बढ़ गई जब उसके पति ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.
पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी पिछले 13 साल से अलग रह रहे हैं. पति बिजय ने पत्नी गीतांजलि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मणिबांधा थाना प्रभारी बसंत कुमार सत्पथी ने कहा कि पुलिस ने गीतांजलि के पति को बहानगर थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा है.
उधर मुख्य सचिव पीके जेना ने रेलवे और ओडिशा पुलिस से शव के बारे में झूठा दावा करने वाली महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
गौरतलब है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मुआवजे की घोषणा की है. हादसे में मारे गए लोगों को 5 लाख देने का वादा किया है, पीएम मोदी ने 2 लाख और रेलवे ने मुआवजे के रूप में 10 लाख देने की घोषणा की है.
गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा बाइपरजॉय चक्रवाती तूफान, सीएम की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक
Advertisement