दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव और रेलवे के पूर्व अधिकारियों समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है. लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाले का आरोप है. इसी मामले में कोर्ट ने समन जारी किया है. इससे पहले सीबीआई ने कोर्ट को सूचित किया कि था पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कथित भूमि नौकरी घोटाला मामले में एक ताजा आरोप पत्र के संबंध में गृह मंत्रालय से मंजूरी प्राप्त कर ली गई है.
Advertisement
Advertisement
इस मामले में लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सुनवाई 21 सितंबर को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होनी थी. लेकिन, सुनवाई टल गई थी, अब ये सुनवाई आज यानी 22 सितंबर को होगी. सुनवाई में तय होगा कि आरोपपत्र स्वीकार्य है या नहीं. इस मामले की सुनवाई पहले 8 अगस्त को होनी थी, जिसे टाल दिया गया था. उसके बाद सुनवाई की तारीख 12 सितंबर तक बढ़ा दी गई.
क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाले का मामला
सीबीआई का कहना है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाला हुआ था. आरोप है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए गुपचुप तरीके से पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी की नौकरी दी थी और उनसे पैसे की मांग की थी. उनके परिवार वालों ने पटना में जमीन की रजिस्ट्री कराई थी. सीबीआई का दावा है कि प्लॉट लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम पर दर्ज थे और जमीन की नाममात्र की कीमत नकद में अदा की गई थी. इतना ही नहीं आवेदन के तीन दिन के भीतर नौकरी भी दे दी गई थी.
इस मामले में सीबीआई ने तीन जुलाई को पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था. इस चार्जशीट में पहली बार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम सामने आया था. सीबीआई ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत 16 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें रेलवे अधिकारियों और नौकरी पाने वाले लोगों के नाम भी शामिल हैं.
राजद ने इसे राजीतिक लड़ाई बताया
इससे पहले इसी साल 11 मार्च को ED ने लालू यादव और उनके परिवार के दिल्ली-एनसीआर, पटना, मुंबई और रांची में 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी ‘नौकरी के लिए जमीन’ यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के मामले में हुई थी. राजद इस पूरे मामले को राजनीतिक लड़ाई करार दिया है.
भारत सरकार का एजेंट कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या में शामिल था: जस्टिन ट्रूडो
Advertisement