खालिस्तानी आतंकियों को लेकर भारत और कनाडा के बीच लगातार बढ़ रहे कूटनीतिक तनाव के बीच इस बात की आशंका है कि खालिस्तानी आतंकी अगले महीने से भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को निशाना बना सकते हैं. माना जा रहा है कि कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंतसिंह पन्नू ने धमकी दी है कि क्रिकेट विश्व कप आतंक का विश्व कप बन जाएगा.
Advertisement
Advertisement
हाल ही में यह भी खबर आई थी कि दिल्ली में कुछ सबवे और अंडरब्रिजों पर खालिस्तानी समर्थन में नारे लिखे गए थे. कनाडा स्थित सिख ऑर्गनाइजेशन फॉर जस्टिस और उसके नेता पन्नू ने कुछ आतंकवादियों को दिल्ली भेजा है और ऐसी आशंका है कि नए संसद भवन को निशाना बनाने की कोशिश की योजना है. इतना ही नहीं जांच एजेंसियों को ऐसी भी जानकारी हाथ लगी है कि विश्व कप के दौरान भी आतंकी हमले की योजना बनाई जा रही है.
कई लोगों का मानना है कि पन्नू ने ही ऐसी धमकी दी है. कुछ लोगों को ब्रिटेन से फोन आया था, जिसमें पन्नू ने कहा कि शहीद निज्जर की हत्या के बाद हम आपकी गोलियों के ख़िलाफ़ मतपत्र का इस्तेमाल करने जा रहे हैं. हम आपकी हिंसा के ख़िलाफ़ अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. उसने भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए कहा कि यह ‘वर्ल्ड टेरर कप’ होगा. खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने आगे कहा कि भारत और मोदी ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का अपमान किया है.
कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी और सिख्स फॉर जस्टिस का अध्यक्ष गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर दिल्ली में खालिस्तानी नारे लिखने की बात कही थी. इतना ही नहीं उसने देश की संसद और विश्व कप मैचों के दौरान हमले की भी धमकी दी है. उसने आगे कहा कि पीएम मोदी निज्जर की हत्या के जिम्मेदार हैं और सिख फॉर जस्टिस इस हत्या का बदला लेगा. गौरतलब है कि इससे पहले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले भी दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे.
भारत के महान कृषि वैज्ञानिक एमएस. स्वामीनाथन का 98 वर्ष की आयु में निधन
Advertisement