महाराष्ट्र के नांदेड़ और औरंगाबाद के बाद अब नागपुर के सरकारी अस्पतालों में बीते 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में नागपुर के मेडिकल कॉलेज और इंदिरा गांधी सरकारी कॉलेज में 25 मरीजों की मौत होने की जानकारी मिली है. मृतकों में 16 मरीज सरकारी मेडिकल कॉलेज के हैं और 9 मरीज इंदिरा गांधी सरकारी कॉलेज के हैं.
Advertisement
Advertisement
नांदेड़ और औरंगाबाद के बाद अब नागपुर के सरकारी अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों की मौत के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. इस घटना के बाद महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मृतक के परिजन अस्पताल में हंगामा कर रहे हैं और पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है.
इससे पहले, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मंगलवार सुबह 8:00 बजे तक 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत हो गई थी. उससे पहले नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 48 घंटे में कुल 31 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि नांदेड़ हॉस्पिटल की दुर्घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है. अस्पताल में जितनी दवाईयों की जरूरत थी वो वहां पर थीं. डॉक्टर और स्टाफ वहां पर मौजूद थे, लेकिन जो दुर्घटना हुई है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि 2 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से 3 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे के बीच छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 18 मौतें हुईं. उन्होंने कहा कि जीएमसीएच में दर्ज 18 मौतों में से 4 लोगों को अस्पताल में मृत लाया गया था.
सिक्किम: बादल फटने से अचानक आई बाढ़, प्रमुख सड़कें-पुल क्षतिग्रस्त, सेना के 23 जवान लापता
Advertisement