भारी बारिश के कारण दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, इस बीच आज दोपहर को मुकुंदपुर चौक में बड़ा हादसा हो गया. यहां बारिश के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है डूबने वाले बच्चों की उम्र 14-15 साल के बीच है. जानकारी के मुताबिक, मुकुंदपुर में एक मैदान में बारिश का पानी भरा हुआ था. ये बच्चे उसमें नहाने गए थे. डूबते बच्चों को बचाने के लिए एक कांस्टेबल भी पानी में कूद पड़ा, लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली के कई इलाकों में भरा पानी
दिल्ली के गीता कॉलोनी के साथ-साथ लोहा पुल और यमुना बाजार इलाके में भी पानी भर गया है. कल दिल्ली के कई बड़े इलाके जलमग्न हो गए, जिनमें सचिवालय भी शामिल है, जहां मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्रियों के कार्यालय भी स्थित हैं. यमुना का पानी लाल किले की दीवारों तक भी पहुंच गया. कुछ स्थानों पर लोगों को कमर तक पानी से गुजरते देखा गया. राजघाट पर भी पानी भर गया है. विकास पथ का एक हिस्सा भी पानी में डूबा हुआ है.
कल की तुलना में आज जल स्तर कम
हरियाणा से छोड़े गए पानी की वजह से राजधानी दिल्ली में बाढ़ आ गई है. आज सुबह छह बजे यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर हो गया, जो पिछली रात के 208.66 मीटर से थोड़ा कम था. साथ ही केंद्रीय जल आयोग ने अनुमान जताया है कि आज जलस्तर में गिरावट आएगी और दोपहर 1 बजे तक जलस्तर 208.30 मीटर तक पहुंच सकता है. आईटीओ और राजघाट के इलाके अभी भी पानी में डूबे हुए हैं क्योंकि आईटीओ स्थित विकास भवन में ड्रेन रेगुलेटर टूट गया है. अधिकारी रेगुलेटर को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा यमुना का पानी
शहर के मध्य भाग में तिलक मार्ग इलाके में बाढ़ का पानी सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने मुख्य सचिव को रेगुलेटर को हुए नुकसान के मुद्दे को प्राथमिकता देकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है. दिल्ली के अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में पीने के पानी और बिजली में कटौती की जाएगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कल गैर-जरूरी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही सरकार ने आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सिंधू सहित चार सीमाओं से शहर में भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय, जानें किसे मिला कौन सा विभाग?
Advertisement