राजधानी दिल्ली में साक्षी हत्याकांड को लोग आज भी नहीं भूले हैं. पुलिस ने अंतिम आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है. घटना के कई सीसीटीवी वीडियो सामने आए थे. जिसमें साहिल मृतक साक्षी पर चाकू से कई वार करता नजर आ रहा है. पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है जिसकी वजह से मृतक साक्षी के परिवार को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.
Advertisement
Advertisement
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 640 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. सड़क पर लोगों की भीड़ के बीच 16 साल की लड़की पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले साहिल के खिलाफ पुलिस ने जांच पूरी कर ली है. दिल्ली के शाहबाद डेरी हत्याकांड मामले में आज दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल के खिलाफ आखिरी चार्जशीट दाखिल कर दी है. नाबालिग लड़की की हत्या का वीडियो जिसने भी देखा वह चौंक गए थे कि कैसे कोई इतनी बेहरमी से किसी को मौत के घाट उतार सकता है.
दिल्ली पुलिस ने शाहबाद डेयरी हत्याकांड में मृतक के तीन दोस्तों को जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था. आरोपी ने साक्षी पर 20 से ज्यादा बार चाकू से हमला किया था. इसके बाद भी जब उसको शांति नहीं मिली तो उसने वहां पड़े एक बड़े पत्थर से साक्षी के सिर पर कई वार किए, जिससे साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई. साक्षी के शरीर पर चोट के 34 निशान मिले थे, सिर बुरी तरह कुचला हुआ था. 20 साल के आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था.
केजरीवाल ने एलजी पर साधा था निशाना
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर उपराज्यपाल पर हमला बोला था. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है, ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. इतना ही नहीं केजरीवाल ने मृतक परिवार को 10 लाख मुआवजा और आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाने का आश्वासन दिया था.
गुजरात में भारी बारिश की संभावना, वेदर वॉच ग्रुप की बैठक, NDRF को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश
Advertisement