दिल्ली: कनाडा में भारत के खिलाफ नापाक हरकतें कर रहे खालिस्तानी आतंकियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ऐसी हरकत की है. अलगाववादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास फ्लाईओवर के नीचे दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे थे. बुधवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्प्रे पेंट से दीवार से नारे हटा दिए हैं. साथ ही पुलिस ने आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. नारे लिखने वालों की तलाश की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पुल के दोनों ओर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ जैसे नारे लिखे हुए थे. ये नारे वहां से गुजर रहे लोगों ने देखे. एक राहगीर ने अपना नाम सार्वजनिक न करने का अनुरोध करते हुए हमें फोन किया और इसकी जानकारी दी. आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी और सिख्स फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने भी एक वीडियो जारी कर दिल्ली में खालिस्तानी नारे लिखने की बात कही थी. इतना ही नहीं उसने देश की संसद और विश्व कप मैचों के दौरान हमले की भी धमकी दी है.
खालिस्तानी आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए एनआईए की बड़ी बैठक
पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों पर लगाम कसने के लिए देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां एक साथ आ गई हैं. इसके तहत खालिस्तानी गतिविधियों, आतंकी गतिविधियों, टेरर फंडिंग और गैंगस्टर्स को खत्म करने के लिए एनआईए ने 5-6 अक्टूबर को दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई है. इस बेहद अहम बैठक में एनआईए चीफ, आईबी चीफ, रॉ चीफ और राज्यों के एटीएस प्रमुख हिस्सा लेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक का मुख्य एजेंडा खालिस्तानी आतंकवादियों की कमर तोड़ना है.
एनआईए की बड़ी कार्रवाई
हाल ही में कनाडा में रहने वाले हिंदूओं को धमकी देने वाले खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्तियों को जब्त कर ली थी. पंजाब में एनआईए द्वारा जब्त की गई पन्नू की संपत्ति में अमृतसर जिले में उसके पैतृक गांव में 46 कनाल कृषि संपत्ति और चंडीगढ़ के सेक्टर 15 सी में उसका घर शामिल है. ज़ब्ती का मतलब है कि पन्नू इस संपत्ति पर अधिकार का दावा नहीं कर पाएगा अब यह सरकार के अधिकार क्षेत्र में आ जाएगी. इससे पहले भी 2020 में उसकी संपत्ति जब्त की गई थी.
पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
Advertisement