मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. कल पूरे दिन पूछताछ के बाद ईडी ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया है. 538 करोड़ के बैंक घोटाले में पूछताछ के बाद नरेश गोयल को गिरफ्तार किया गया है. ईडी आज उनको कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक से 538 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मुंबई में एजेंसी के कार्यालय में दिन भर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उनको आज बॉम्बे पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा इस साल मई में दर्ज की गई एक एफआईआर पर आधारित है.
वह इससे पहले दो बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. लेकिन कल देर रात पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 5 मई को, सीबीआई अधिकारियों ने गोयल के आवास और उनके कार्यालय सहित मुंबई में सात स्थानों पर छापेमारी की थी.
सीबीआई ने नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता के अलावा पूर्व एयरलाइन निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवास और कार्यालयों पर भी छापेमारी की थी. जेट एयरवेज द्वारा केनरा बैंक से करीब 538 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था. सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक, 23 नवंबर, 2022 को केनरा बैंक के अधिकारियों ने नरेश गोयल, अनीता गोयल, गौरांग आनंद शेट्टी और जेट एयरवेज के अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था.
इसरो ने फिर रचा इतिहास, देश का पहला सोलर मिशन आदित्य L-1 ‘सूर्य नमस्कार’ के लिए रवाना
Advertisement