दिल्ली एक्साइज घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी की परेशानी बढ़ती जा रही है, जहां एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है. वहीं दूसरी ओर ईडी की टीम दिल्ली में केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री के घर छापेमारी करने पहुंची है, जिससे केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
Advertisement
Advertisement
9 परिसर पर छापेमारी
रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद के सिविल लायंस इलाके स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है. उनसे जुड़े एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है.
किन मामलों में मारे गए छापे?
ईडी की टीम सुबह से ही जांच कर रही है. जानकारी मिल रही है कि एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि किस मामले में छापेमारी की जा रही है. राजकुमार आनंद के पास समाज कल्याण मंत्रालय है. उनके घर और उनके मंत्रालय से जुड़े सरकारी कर्मचारियों और अन्य लोगों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है.
केजरीवाल आज ईडी के सामने नहीं होंगे पेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ED के सामने पेश नहीं होंगे. ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज पेश होने के लिए बुलाया था. केजरीवाल इसके जवाब में ED को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक होने के नाते मुझे चुनाव प्रचार के लिए यात्रा करनी पड़ती है और AAP के अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना पड़ता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास शासन और आधिकारिक प्रतिबद्धताएं हैं जिनके लिए मेरी उपस्थिति आवश्यक है.
केरल सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
Advertisement