ईडी ने जेट एयरवेज और नरेश गोयल परिवार की 538 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इस संबंध में ईडी के अधिकारियों ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि ईडी ने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से 538.05 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. जब्त की गई संपत्तियों में 17 आवासीय फ्लैट और बंगले और विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों के नाम पर वाणिज्यिक संपत्तियां शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले इडी ने गोयल को किया था गिरफ्तार
इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया था. 538 करोड़ के बैंक घोटाले में पूछताछ के बाद नरेश गोयल को गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे जिसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया था. उससे पहले 5 मई को, सीबीआई अधिकारियों ने गोयल के आवास और उनके कार्यालय सहित मुंबई में सात स्थानों पर छापेमारी की थी.
सीबीआई ने नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता के अलावा पूर्व एयरलाइन निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवास और कार्यालयों पर भी छापेमारी की थी. जेट एयरवेज द्वारा केनरा बैंक से करीब 538 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था. सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक, 23 नवंबर, 2022 को केनरा बैंक के अधिकारियों ने नरेश गोयल, अनीता गोयल, गौरांग आनंद शेट्टी और जेट एयरवेज के अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था.
इस्कॉन ब्रिज दुर्घटना: आरोपी के पिता प्रज्ञेश पटेल को गुजरात हाईकोर्ट ने दी सशर्त जमानत
Advertisement