तमिलनाडु: केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने तमिलनाडु के नागापट्टिनम और श्रीलंका के कांकेसंतुराई के बीच फेरी सेवा को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी वर्चुअली शामिल हुए. भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत और श्रीलंका के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंधों में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
नौका सेवा एक मील का पत्थर है
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह नौका सेवा नागपट्टिनम और कांकेसंतुरई के बीच शुरू की गई है और यह हमारे संबंधों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि भारत और श्रीलंका संस्कृति, वाणिज्य और सभ्यता का गहरा इतिहास साझा करते हैं.
कनेक्टिविटी दो देशों और लोगों को करीब लाती है
अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की हालिया यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी बढ़ाने पर सहमति बनी थी. उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी इस साझेदारी का केंद्रीय विषय है. कनेक्टिविटी का मतलब सिर्फ दो शहरों को करीब लाना नहीं है, बल्कि दो देशों और लोगों को करीब लाना है. कनेक्टिविटी व्यापार, पर्यटन और लोगों से लोगों के संबंधों को बढ़ाती है.
अहमदाबाद में भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, पाकिस्तान 191 रन पर ऑलआउट
Advertisement