दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भीषण आग लगने की खबर है. इस बीच आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग की खबर सामने आते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.
Advertisement
Advertisement
फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
खबरों के मुताबिक, आग एंडोस्कोपी रूम में लगी, जो एम्स के आपातकालीन वार्ड के पास स्थित है. प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि आग इमरजेंसी वार्ड तक फैल गई है. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं.
#WATCH दिल्ली: एम्स के एंडोस्कोपी रूम में आग लगी। सभी लोगों को निकाला गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि दमकल की 6 से अधिक गाड़ियां भेजी गईं हैं।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/oVG3TEDjmq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2023
मरीजों को बचाने का काम युद्धस्तर पर शुरू हुआ
इस बीच, मरीजों को सुरक्षित बचाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवानों ने युद्धस्तर पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
मणिपुर में बीरेन सरकार को लगा बड़ा झटका, NDA की सहयोगी कुकी पीपुल्स एलायंस ने समर्थन लिया वापस
Advertisement