आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के आरोप में सीआईडी ने 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था. जिन आरोपों के तहत नायडू को गिरफ्तार किया गया था उन्हें जमानत मिलना मुश्किल था.
Advertisement
Advertisement
जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने 31 अक्टूबर 2023 को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को चार हफ्ते की अंतरिम जमानत देकर राहत दी है. यह जमानत उन्हें 52 दिन बाद मेडिकल आधार पर मिली है. राज्य पुलिस ने उन्हें कौशल विकास मामले में गिरफ्तार किया था.
क्या है पूरा मामला?
सीआईडी ने 9 सितंबर को चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार किया था. आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इस घोटाले में उन पर करोड़ों रुपये का गबन करने का आरोप है. राज्य कौशल विकास की स्थापना टीडीपी सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2016 में की गई थी. इसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके सशक्त बनाना था.
चंद्रबाबू नायडू को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शिविर में आराम कर रहे थे. नंदयाल रेंज के डीआइजी रघुराम रेड्डी और सीआइडी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी नेता नारा लोकेश को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. लेकिन उसके बाद उनको छोड़ दिया गया था.
रैपर बादशाह को समन, महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर साइबर सेल करेगी पूछताछ
Advertisement