दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिहाड़ जेल के बाथरूम में सत्येंद्र जैन चक्कर आने की वजह से गिर पड़े थे. उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है जिसकी वजह से उनको पश्चिमी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिर गए थे.
Advertisement
Advertisement
जेल अधिकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 6 बजे बंदी सत्येंद्र जैन सीजे-7 के अस्पताल के एमआई रूम के बाथरूम में फिसल कर गिर गए, जहां उन्हें सामान्य कमजोरी के कारण निगरानी में रखा गया था. इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की, उनके विटल्स सामान्य है. लेकिन पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया है.
सत्येंद्र जैन 12 जून से जेल में हैं
प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता में स्थित एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया था. ये मामला साल 2017 का है, जब CBI ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था. उसके बाद से ही जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 जून 2022 से न्यायिक हिरासत में हैं, उनको ईडी ने 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. ईडी का आरोप है कि सत्येंद्र जैन ने कुछ हवाला कारोबारियों को साथ दिया था. जबकि सत्येंद्र जैन की ओर से ईडी के आरोपों को खारिज कर दिया गया है.
Advertisement