दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर में शुक्रवार को एक युवती की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, यहां के कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की पर कॉलेज के बाहर लोहे की रॉड से हमला किया गया. हमले में वह बुरी तरह घायल हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Advertisement
Advertisement
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया
बताया जा रहा है कि अरबिंदो कॉलेज के बाहर एक शख्स ने लड़की पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हमले के बाद लड़की बुरी तरह घायल हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई. साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी के मुताबिक घटना पार्क के अंदर की है. मृतक एक कॉलेज की छात्रा है. वह अपनी सहेली के साथ पार्क में आई थी. मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं और उसके शव के पास एक रॉड भी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस को पीसीआर पर कॉल मिली कि अरबिंदो कॉलेज के पार्क में एक लड़की खून से लथपथ पड़ी है. पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हुई, लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कॉलेज और आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है. इसके अलावा आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
स्वाति मालीवाल ने मोदी सरकार से की अपील
इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. आज दो घटनाएं हुईं- डाबरी में एक लड़की को गोली मार दी गई और दूसरी घटना अरबिंदो कॉलेज के पास हुई जहां एक अन्य महिला की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई जाए. डीसीडब्ल्यू इन घटनाओं का संज्ञान ले रहा है और हम इसके लिए नोटिस जारी कर रहे हैं.
गांधीनगर: PM मोदी सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन में बोले- 21वीं सदी के भारत में आपके लिए अवसर ही अवसर है
Advertisement