चार दिन की हिंसा के बाद अराजक तत्व एक बार फिर गुरुग्राम में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. सेक्टर पांच थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ चौक के पास स्थित एक मीट दुकान पर सोमवार की रात उपद्रवियों ने एक बार फिर पथराव किया. जिसकी वजह से कुछ वक्त के लिए हालात तंग हो गए. पथराव की वजह से मीट दुकान के मालिक मोहम्मद जावेद को मामूली चोट आई है.
Advertisement
Advertisement
पीड़ित ने थाने में दंगाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मूल रूप से बिहार के बेगुसराय जिले के रहने वाले मोहम्मद जावेद ने शिकायत में कहा कि वह शीतला कॉलोनी के पास किराये के मकान में रहता है और सीआरपीएफ चौक के पास किराये पर मीट की दुकान चलाता है. सोमवार की रात 8:00 बजे जब वह अपनी दुकान के अंदर काम कर रहा था तो बाहर से पथराव के कारण उसकी दुकान की खिड़कियां टूट गईं. जब वह बाहर आया तो देखा कि 10-12 नकाबपोश युवक उसकी दुकान पर पथराव कर रहे थे. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए, फिर आरोपी वहां से भाग गए. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि मामला सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ा है.
जावेद की शिकायत के बाद, सोमवार देर रात सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (नुकसान पहुंचाना), 147 (दंगा करना), 149 (गैरकानूनी सभा), 427 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हिंसाग्रस्त इलाकों का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल करेगा दौरा
उधर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित पीड़ितों और क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए आज नूंह का दौरा करेगा. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे को लेकर नूंह SP नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण अनुमति नहीं दी गई है. प्रशासन पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. राजनीतिक दौरा हुआ तो प्रशासन का काम बढ़ जाएगा. स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की ओर बढ़ रही है. किसी भी प्रकार के व्यवधान को रोकने के लिए हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद वे अपनी यात्रा करें.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म, PM मोदी बोले- विपक्षी गठबंधन में आपस में ही है अविश्वास
Advertisement