हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद फरीदाबाद और गुरुग्राम में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके बाद अब राजस्थान के भरतपुर जिले में भी निगरानी बढ़ा दी गई है. राजस्थान सरकार द्वारा एहतियात के तौर पर भरतपुर जिले के 4 तालुका में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. भरतपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हरियाणा-भरतपुर सीमा पर कड़ी नाकेबंदी कर दी गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.
Advertisement
Advertisement
भरतपुर जिले में पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल काचवा ने बताया कि जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की सीमा से लगे इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है.
हरियाणा के नूंह में कल भड़की थी हिंसा
गौरतलब है कि नूंह जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा पथराव करने और कारों में आग लगाने के बाद हिंसा भड़क गई थी. हिंसा और आगजनी में दो होम गार्ड समेत कुल 4 लोग मारे गए और 12 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि होम गार्ड जवान नीरज की मौत गोली लगने से हुई है. हिंसा में मारे गए दूसरे होम गार्ड जवान की पहचान गुरसेवक के रूप में हुई. गुरूग्राम में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार 1 अगस्त को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
पुलिस शांति स्थापित करने की कर रही है कोशिश
हरियाणा के नूंह में कल दो गुटों के बीच हुई झड़प को लेकर नूंह उपायुक्त कैंप कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम दोनों कमेटियों को बुलाया है. पहले दोनों की अलग-अलग बैठकें की हैं और एक बार कॉमन ग्राउंड तैयार होते ही आज शाम कॉमन बैठक होगी.
सूरत में अनियंत्रित ड्राइवर ने छह लोगों को मारी टक्कर, पुलिस ने कराई सरेआम परेड
Advertisement