एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, वहीं अब इजरायल और फिलिस्तीन के बीच नया युद्ध छिड़ गया है. इसकी वजह से दुनिया पर आर्थिक संकट की समस्या खड़ी हो सकती है. इसके साथ ही खाड़ी देशों में पैदा हुई समस्याओं के कारण कच्चे तेल की कीमतें भी धीरे-धीरे बढ़ रही हैं. कच्चे तेल के वायदा भाव में बढ़ोतरी हो रही है.
Advertisement
Advertisement
कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 86.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही है. जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 87.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. यदि युद्ध अभी की तरह कुछ दिन और जारी रहा तो कीमतें बढ़ सकती हैं.
पिछले महीने ही कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी. जिसके बाद पिछले हफ्ते कीमतें 9 फीसदी तक कम हो गई थी. जिसके बाद 5 अक्टूबर को ओपेक की बैठक में तेल का उत्पादन कम करने का फैसला लिया गया था, जिससे कीमतों में कमी देखी जा रही थी. इसके बाद अब विभिन्न देशों में शुरू हुए राजनीतिक संकट के कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल तक जाने की संभावना है.
#WATCH दिल्ली: इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव की अटकलों पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “…अगर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो वैश्विक आर्थिक सुधार के प्रयासों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा… यदि आपूर्ति… pic.twitter.com/7lRwoSNd1i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2023
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कई शहरों में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. लेकिन अगर जंग लंबी चली तो कई कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर सकती हैं.
FCRA उल्लंघन मामले की जांच करेगी CBI,न्यूज़क्लिक संस्थापक पुरकायस्थ के घर पर छापेमारी
Advertisement