इटली: पिछले काफी दिनों से इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है, वहीं भारतीय विदेश मंत्री ने रोम में आयोजित संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को जो हुआ वह एक बड़ा आतंकी कृत्य था. उन्होंने आगे कहा कि युद्ध के कारण पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है जिससे मध्य पूर्व के साथ-साथ पूरी दुनिया चिंतित है.
Advertisement
Advertisement
फिलिस्तीन मुद्दे का समाधान जरूरी: एस. जयशंकर
इजराइल और हमास के बीच एक महीने से चल रही जंग के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिलिस्तीन मुद्दे का समाधान जरूरी है लेकिन आतंकवाद अस्वीकार्य है. इसके भीतर हमें विभिन्न मुद्दों के बीच संतुलन बनाना होगा. हमें आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़ा होना होगा लेकिन फ़िलिस्तीन का भी एक मुद्दा है. फ़िलिस्तीनी लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए. हमारा विचार है कि इसे दो-राज्य समाधान होना चाहिए.
भारत बातचीत का समर्थन करता है: विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आगे कहा कि यदि आपको कोई समाधान ढूंढना है, तो आपको इसे संवाद और बातचीत के माध्यम से ढूंढना होगा. आप संघर्ष और आतंकवाद के माध्यम से कोई समाधान नहीं ढूंढ सकते इसलिए हम उसका भी समर्थन करेंगे. वर्तमान स्थिति को देखते हुए…हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का हर किसी को सम्मान करना चाहिए.
गौरतलब है कि इजराइल और हमास के बीच पिछले कई हफ्तों से युद्ध जारी है, जिसमें अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में फिर ED की कार्रवाई, जल जीवन मिशन घोटाले में IAS गिरफ्तार, 25 ठिकानों पर छापेमारी
Advertisement