इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध का आज चौथा दिन है, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, मैं इजराइल की मौजूदा स्थिति पर अपडेट देने के लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूं. इस कठिन परिस्थिति में भारत के लोग इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है.
Advertisement
Advertisement
अपडेट देने के लिए इजराइल के पीएम का शुक्रिया
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू का आभार व्यक्त करता हूं. आपके फ़ोन कॉल और वहां की स्थिति पर अपडेट के लिए धन्यवाद. भारत के लोग इस संकटपूर्ण स्थिति में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों की स्पष्ट और कड़े शब्दों में निंदा करता है. इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से संघर्ष जारी है. इजराइल और फिलिस्तीन की धरती युद्ध के मैदान में बदल गई है.
2600 से ज्यादा लोग घायल
इस लड़ाई में दोनों तरफ से 2600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. तो कुछ लोगों को बंधक बना लिया गया है. लड़ाई में कुछ अमेरिकी नागरिकों की भी मौत होने की जानकारी सामने आई है. पहले दिन जब हवाई हमला हुआ तो करीब 4000 लोग घायल हो गए, इजरायली सेना फिलिस्तीन पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, हमास के नेताओं के अंत तक कार्रवाई जारी रहेगी.
चार दिन में 1600 मौतें
मध्य पूर्व में युद्ध छिड़ गया है क्योंकि फिलिस्तीनी संगठन हमास ने अप्रत्याशित रूप से इज़राइल पर हमला किया है. हमास के हमलों पर जहां पश्चिम ने इजराइल का समर्थन किया है, वहीं पश्चिम एशिया के इस्लामिक देश फिलिस्तीन के समर्थन में एक साथ खड़े हो गए हैं. इस बीच दोनों देशों के बीच युद्ध में अब तक करीब 1600 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. इस स्थिति के बीच हमास ने गाजा पट्टी पर हमले नहीं रुकने पर इजरायली बंधकों को मारने की धमकी दी है. हमास ने 30 से ज्यादा इजराइलियों को बंधक बना रखा है.
AAP सांसद संजय सिंह को झटका, कोर्ट से नहीं मिली राहत, 13 अक्टूबर तक बढ़ी ED रिमांड
Advertisement