भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ की मुलाकात भारतीय शतरंज खिलाड़ी प्रगनानंद से हुई. इसरो अध्यक्ष ने चेन्नई में भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें एक विशेष भी उपहार दिया.
Advertisement
Advertisement
इसरो के अध्यक्ष सोमनाथ ने प्रगनानंद को जीएसएलवी रॉकेट की प्रतिकृति भेंट की और उनके आगामी सभी मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रगनानंद ने अपने जीते हुए पुरस्कार इसरो अध्यक्ष को दिखाए और इसरो वैज्ञानिकों को उनके भविष्य के मानव मिशन गगनयान के लिए सफलता की कामना की.
एस सोमनाथ के साथ मुलाकात के दौरान प्रगनानंद के पिता रमेश बाबू भी विशेष रूप से मौजूद थे. प्रगनानंद से मुलाकात के दौरान इसरो चेयरमैन सोमनाथ ने कहा कि चंद्रन धरती पर मौजूद प्रज्ञान रोवर फिलहाल निष्क्रिय है लेकिन आप प्रगनानंद हैं और सक्रिय रहकर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं.
#WATCH चेन्नई (तमिलनाडु): इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद से मुलाकात की। pic.twitter.com/0AUb8JZHNg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
चेन्नई में इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें प्रगनानंद की उपलब्धि पर बहुत गर्व है. वह अभी विश्व में 15वें नंबर पर है. मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में वह विश्व में नंबर 1 पर आ जाएगा. इसके लिए हम सभी प्रार्थना करते हैं.
वहीं इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ से मुलाकात के बाद भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने कहा कि हमें सोमनाथ सर से मिलकर बहुत गर्व महसूस हुआ और यह बहुत गर्व की बात है कि वह हमारे पास आए, यह हमारे लिए सम्मान की बात है. हमने मेरी यात्रा और प्रशिक्षण के बारे में चर्चा की और उन्होंने मुझे श्रीहरिकोटा के लिए आमंत्रित किया. मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. एक दिन मैं जरूर वहां जाऊंगा.
2 BHK फ्लैट, 400 रुपये में सिलेंडर, 5 लाख रुपये का बीमा…BRS ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र
Advertisement