जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के पांच ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है. जो बडगाम जिले में आतंकी हिंसा फैलाने की साजिश रच रहे थे. उनके कब्जे से हथियार और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गई है.
Advertisement
Advertisement
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा ने बडगाम के खाग इलाके में अपने ओवरग्राउंड वर्करों का एक नया मॉड्यूल तैयार किया है. मॉड्यूल बडगाम जिले के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों और कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला करने की योजना बना रहे हैं.
पुलिस ने मॉड्यूल को पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और मॉड्यूल में शामिल पांच ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान की. फिर पुलिस ने सेना की 62 आरआर जवानों के साथ मिलकर उन सभी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. यह अभियान मंगलवार शाम को शुरू हुआ और आज सुबह समाप्त हुआ.
गिरफ्तार किए गए पांचों ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान रऊफ अहमद वानी, हिलाल अहमद मलिक, तौफीक अहमद डार, दानिश अहमद डार और शौकत अली डार के रूप में हुई है.
इन पांचों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं. वह बारामूला और बडगाम में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के अलावा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी आकाओं के लगातार संपर्क में थे. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी से पूछताछ की जा रही है.
Advertisement